बचपन में अज्ञानतावश हुए पापों को कैसे काटें?

150 150 admin
शंका

बचपन में किये गये पापों को काटने के लिए जीवन के अन्तिम दिनों में किस प्रकार दिनचर्या करें जिससे उन पापों से मुक्त हो सकें?

समाधान

जीवन में अज्ञानता वश किये गये पापों को ज्ञान पूर्वक काटा जा सकता है। अज्ञान दशा में किये पाप को ज्ञान दशा में काटना है, तो बचपन में जो हो गया सो हो गया; जब आप पचपन (५५ वर्ष) के हो जाओ तो संभल जाओ। आपने अज्ञानता में पाप किया है, जब ज्ञान पाया तब उसका पश्चाताप करो। सही रास्ते पर चलो, रत्नत्रय को धारण करो और धर्म का सही पुरुषार्थ करो। आपका निश्चित रूप से कल्याण हो जायेगा।

Share

Leave a Reply