शंका
क्या Aquaguard का पानी छना हुआ माना जायेगा?
समाधान
Aquaguard का पानी पीने के लिए तो सही है, लेकिन जीव दया की भावना उसमें पूरी नहीं होती। इसलिए जैन धर्म की दृष्टि से Aquaguard का पानी पीने के लिये शुद्ध नहीं है। यदि आप ऐसा सिस्टम बनाये कि पहले पानी को गरम कर लें, प्रासुक कर लें, फिर प्रासुक पानी को Aqua Guard के सिस्टम में लेकर शुद्ध करें तो दोष नहीं है। लेकिन ऐसे लेना ठीक बात नहीं है।
Leave a Reply