पारस नाथ भगवन की प्रतिमा फणावली क्यों बनाई जाती है?

150 150 admin
शंका

पारसनाथ भगवान पर तो मुनि अवस्था में उपसर्ग हुआ। तो तीर्थंकर प्रतिमा पर सर्प का निशान क्यों है?

समाधान

पारसनाथ भगवान पर मुनि अवस्था में उपसर्ग हुआ, निश्चित केवल ज्ञान के होने पर कोई उपसर्ग नहीं रहता है। लेकिन पारसनाथ भगवान की तपस्या असाधारण तपस्या थी। उसके प्रदर्शन हेतु उनके ऊपर वो फणावली बनाई जाती है। और वो हमें एक प्रेरणा देती है क्षमा धारण करने की, सहनशीलता को अपनाने की, इसलिए इसमें कोई बुराई जैसी बात नहीं है।

Share

Leave a Reply