महिला डॉक्टर प्रसूति कराने के बाद मंदिर कैसे जाएं?

150 150 admin
शंका

मैं एक लेडी डॉक्टर हूँ, मेरा खुद का नर्सिंग होम है। सुबह प्राय: कोई न कोई delivery (प्रसूति) आती है। delivery करने के बाद मैं स्नान करके क्या मन्दिर में पूजा कर सकती हूँ?

समाधान

सूतक-पातक उनको लगता है जिनसे खून का रिश्ता होता है। अगर आप इस तरीके की बात करें तो रोज़ आप delivery (प्रसूति) करा रही हैं तो आपको हमेशा ही सूतक होगा। फिर तो मामला गड़बड़ हो जायेगा। ये आपका एक profession (व्यवसाय) है। इस profession में आप  घर आकर के स्नान करते हैं तो आप का सब ठीक होगा। इसमें कोई बुराई नहीं है।

Share

Leave a Reply