शंका
जिन मन्दिर के बाहर शेर-हाथी विराजमान करने का क्या महत्त्व है?
समाधान
शेर-हाथी आदि ये सब चीजें जो बनाई जाती हैं, ग्रास की भी रचना होती है, वागले की भी रचना होती है; ये एक वास्तु शिल्प का विधान है। इसके विषय में ऐसा कहा जाता है कि इन के निर्माण से खोटी शक्तियों का संचार रूक जाता है। विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ आप देखते हैं। ये सब नीचे के थरों में ये जो मन्दिर बनते हैं, पुराने शिल्प के हिसाब से बनते हैं, तो उसमें कोई बुराई नहीं है।
Leave a Reply