शंका
पिछले एक साल से मैं शास्त्रों का अध्ययन कम्प्यूटर और मोबाइल पर कर रहा हूँ। कृपया बताएँ कि इससे शास्त्रों का अविनय तो नहीं हो रहा है?
समाधान
कम्प्यूटर-मोबाइल पर आप शास्त्रों का अध्ययन करें; लेकिन जिस समय उसे ON करें तो मोबाइल को अपनी नाभि से ऊपर रखकर ON करें, विनय करें, हाथ झूठे न करें, हाथ एकदम साफ रहें, खाते-पीते न करें, पान चबाते न करें, मुख शुद्धि पूर्वक करें, जूते पहनकर न करें- तो ठीक है, अन्यथा असाधना है।
Leave a Reply