क्या वेदी में १०८ बार परिक्रमा देना चाहिए?

150 150 admin
शंका

वेदी में बहुत से लोग रोज १०८ बार परिक्रमा देते हैं, क्या ऐसा करना चाहिए?

समाधान

हमारे यहाँ तीन परिक्रमा का तो विधान है, १०८ का तो कोई विधान नहीं मिलता। लेकिन करते हैं, ये भी भक्ति का अंग है। करने में कोई निषेध नहीं, पर भागते-दौड़ते नहीं करना चाहिए। व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए और मन्नत-मनौती की दृष्टि से करना उचित नहीं है।

Share

Leave a Reply