मांगलिक की अमांगलिक से शादी करा सकते हैं क्या?

150 150 admin
शंका

जैन शास्त्र के अनुसार अगर किसी की कुण्डली में मंगल ग्रह हो तो क्या वह बिना मंगल वाले से शादी कर सकता है?

समाधान

मंगल है और बगैर मंगल वाले से शादी कर सकता है या नहीं, मुझे पता नहीं! 

मंगल क्या होता है और सबसे बड़ा मंगल कौन है? हम साधु लोग मंगल हैं, परमार्थिक मंगल! किसको मंगल बोलते हैं?

चत्तारि मंगलम्, अरिहन्ता मंगलम्, सिद्धा मंगलम् साहू मंगलम्, केवलिपण्णत्तो धम्मो मंगलम्॥

जो पाप को गलाए वो मंगल है। ये जो मंगल और अमंगल की बातें हैं, वे हमें समझ में नहीं आतीं। हम तो इतना ही जानते हैं कि जितना बने सो बनाओ, उसमें लकीर के फकीर मत बनो। मेरे पास एक लेख आया, मैंने पढ़ा उस लेख एक बहुत अच्छा सर्वेक्षण था जिसमें सिंघस्थ कुंभ में विवाह होने के बाद और मंगली का बिना मंगली से विवाह होने के बाद के दाम्पत्य जीवन का वर्णन था। सिंघस्थ कुंभ में लगभग ५० लोगों के वैवाहिक जीवन के २० साल से ५० साल तक के अनुभव को उसमें लिखा था और सारे अनुभव सही थे और मंगली ने बिना मंगली से विवाह के २२ अनुभवों का विशलेषण किया गया था, मामला कहीं नहीं गड़बड़या। मैं तो एक ही बात जानता हूँ कि तुम्हारी कुण्डली में मंगल मिले न मिले भगवान से जुड़ जाओ जीवन में मंगल ही मंगल होगा।

Share

Leave a Reply