शंका
‘तत्त्वार्थसूत्र’ का अर्थ नहीं पता, और न ही शुद्ध पढ़ पाती हूँ। तो क्या उसको pregnancy (गर्भावस्था) के समय सुनने से बच्चे को फायदा होगा?
समाधान
तुम नहीं पढ़ पा रही हो, और तुम नहीं सुन पा रही हो, पर हो सकता है कि तुम्हारे पेट में पल रहा बच्चा कुछ ऐसा क्षयोपशम लेकर आया हो जो तुम्हारे द्वारा उच्चारित उस सूत्र को संशोधित करके भी समझ लेता हो। इसलिए शुद्ध पढ़ो या अशुद्ध, पर सुनाते रहो। इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि माँ के पेट में पलने वाले जीव के अन्दर अनन्त संभावनाएँ होती हैं।
Leave a Reply