सोलह कारण भावनाओं में मुख्य कौन सी है?

150 150 admin
शंका

तीर्थंकर प्रकृति के बन्ध के कारणों में षोडशकारण भावनाओं को रखा गया है। उसमें से हम कौन सी भावना का विशेष रूप से ध्यान रखें?

समाधान

सोलह कारण भावनाओं में भव तो सोलह ही हैं लेकिन सोलह में सबसे ज़्यादा प्रमुखता दर्शन विशुद्धि को दें। आचार्य वीरसेन महाराज ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि और भावनाएँ हों या न हों लेकिन दर्शन विशुद्धि में सभी भावनाएँ समावेशित होती हैं। दर्शन विशुद्धि का अर्थ है कि विश्व कल्याण की भावना से निर्मित सम्यक् दर्शन।

Share

Leave a Reply