शंका
जब हम धर्म का पालन करते हैं तो आज की जनरेशन हमें ‘backward’ (पिछड़ा) कहती है, हमारा मज़ाक उड़ाती है। ऐसे में हम क्या करें?
समाधान
धर्म का पालन करने वाले को यदि कोई बैकवर्ड कहता है, तो मैं ये मानता हूँ कि जो कह रहा है वह खुद बैकवर्ड है। कोई कहे तो उसे कहने दो, वो उसकी परेशानी है। जो आदमी खुद पागल होता है, तो उसे सब पागल दिखाई पड़ते हैं। धार्मिक जन सदाचारी होते हैं। आप धर्म अपनी प्रेरणा से करते हैं तो किसी के कहने पर अपनी सोच को मत बदलिए। आप अपने धर्म का पालन जैसे करते आ रहे हैं वैसे ही करते रहिए।
Leave a Reply