शंका
हम अक्सर किसी डॉक्टर द्वारा दिए गए इलाज के बारे में लोगों से कहते हैं कि ‘वह डॉक्टर बहुत अच्छा है’ या उनकी खूब प्रशंसा करते हैं। उसी तरह कोई बीमारी होने पर किसी देवता के पास भी जाते हैं। क्या ये दोनों मिथ्यात्व में आएंगे या दोनों अलग-अलग चीज हैं?
समाधान
अरे! डॉक्टर तुम्हें मेडिकल ऐड (medical aid) देकर ठीक कर देता है; अगर देवता ठीक कर के बता दे तो हम उसके बारे में कहने लगेंगे। तुम करो तो सही, तब तो। अंधविश्वासों के शिकार मत बनो, दुनिया बहुत आगे आ गई। मेडिकल एड पर विश्वास करो; पंचपरमेष्ठी पर विश्वास करो और पंच परमेष्ठी की आराधना पर विश्वास करो। इसी में उद्धार होगा।
Leave a Reply