शंका
सच्ची आत्मिक शांति के लिए सही मार्ग क्या है?
समाधान
गलत मार्ग को छोड़ दो तो सही हो जायेगा। सच्ची आत्मिक शांति कब मिलती है? जब हम सारे आलम्बनों को छोड़ते हैं। पर के आलम्बन से जो भी शांति मिलती है वह सच्ची और स्थाई नहीं होती है; और स्व के आलम्बन से जो तृप्ति होती है वह स्थाई और सच्ची होती है। इसलिए आप जब भी शांति पाना चाहें, सच्ची शांति पाने का प्रयत्न और पुरुषार्थ करें।
Leave a Reply