मंदिर जाना जरूरी क्यों होता है?
ये प्रश्न बच्चों का ही नहीं बड़ों का भी प्रश्न है, लेकिन प्रायः बच्चे ऐसा पूछते हैं तो माँ-बाप उनके लिए बहुत अच्छा उत्तर नहीं दे पाते तो यही कारण है कि बच्चे बचपन में तो मन्दिर जाते है और जब बड़े होने लगते है, तो माँ-बाप की उपेक्षा करना शुरू कर देते हैं।
बच्चे ने पूछा है कि मन्दिर जाना जरूरी क्यों होता है? आपने देखा कि आपके पापा के पास मोबाईल होता है। मोबाइल को चार्ज क्यों करते हैं? मोबाईल को चलाने के लिए। मोबाइल को यदि चार्ज नहीं करेंगे तो क्या होगा? बैटरी डाउन हो जायेगी। बैटरी डाउन होने पर क्या होगा? मोबाइल बन्द हो जायेगा। तो मोबाइल को चार्ज करते हैं तब मोबाइल का फंक्शन काम करता है। तो जैसे मोबाइल का फंक्शन ठीक बनाये रखने के लिए मोबाइल को चार्ज करना है वैसे ही हमें अपने लाईफ के सिस्टम को ठीक बनाये रखने के लिए मन्दिर जाना जरूरी है। अगर आप मन्दिर नहीं जाओगे तो आपके लाइफ का सिस्टम बिगड़ जायेगा। आपको पाप से डर नहीं लगेगा। आपको धर्म से लगाव नहीं होगा। आप अच्छा कार्य करने की भावना नहीं जगा पाओगे, आपके अन्दर पोजीटिव एनर्जी नहीं आयेगी। ये सब चीजें चाहिए, इसलिए क्या करना चाहिए, मन्दिर जाना चाहिए।
Leave a Reply