शिखरजी की वन्दना में क्या कपड़ों के रंग का प्रभाव होता है?

150 150 admin
शंका

हमें वंदना करनी है, तो क्या उसके लिए कपड़ों का भी कुछ विशेष महत्त्व होता है? पीले कपड़ों में करें या हरे कपड़ों में करें?

समाधान

एक दिन एक ने कहा कि ‘महाराज एक जगह लिखा है कि पीले कपड़े पहनकर वंदना करने से ये.. होता है।’ एक आदमी काला कपड़ा पहनकर के वन्दना कर रहा था। सब लोग ऊपर से नीचे तक काले, पूरे परिवार के साथ वंदना कर रहा था। मैंने पूछा, क्यों?  तो बोला कि ‘मुझे किसी ने कहा है कि काला कपड़ा पहनकर वंदना करने से रोग नहीं होता।’ हमने पूछा ‘और क्या बोला?’ ‘लाल कपड़े पहनने से धन बढ़ता है और पीला कपड़ा पहनने से पुत्र की प्राप्ति होती है’….. ऐसे ही कुछ बोला था, मैंने पूरी बात पर ध्यान नहीं दिया। अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने से ये फल मिलता है। मैंने कहा कि बिना कपड़ा पहने वन्दना करने से मोक्ष मिलता है।

Share

Leave a Reply