शंका
निदान और भावना क्या है?
समाधान
निदान का मतलब है भोगाकांशा। भावी भोगों की आकांक्षा का नाम निदान है और भावना तो हमारे मन में कई तरह की उत्पन्न होती रहती है, तो मन में उत्पन्न होने वाले जो स्थाई विचार हैं, उसे भावना बोलते है। और निदान केवल भविष्य संबंधी भोगों की आकांक्षा को कहते हैं।
Leave a Reply