शंका
हमारे माता-पिता हमें theater (सिनेमा) में picture (फिल्म) देखने से मना क्यों करते हैं?
समाधान
मैं तुमसे पूछता हूँ कि थियेटर का वातावरण कैसा होता है? कभी अच्छा और कभी बुरा, तो तुम पर बुरा प्रभाव न पड़े इसलिए तुम्हारे माता-पिता तुम्हें थियेटर में पिक्चर देखने के लिए मना करते हैं। लेकिन मैं सारे अभिभावकों से कहता हूँ कि बच्चों को एकदम दबा के मत रखो, कभी उनको अपने साथ ले जाओ और ऐसी ही पिक्चर दिखाए जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। और जब पिक्चर में ले जाओ तो वहाँ उनको कुछ बातों की हिदायतें दो कि देखो बेटे, यह चीज़े गलत हैं। इसलिए हम लोगों को ये काम नहीं करना चाहिए। तो उससे बच्चों पर ज्यादा असर पड़ेगा। हमें बच्चों को बहुत मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाने की आवश्यकता है।
Leave a Reply