आजकल मकान बड़े और रिश्ते छोटे क्यों होने लगे हैं?

150 150 admin
शंका

आज के युग में मकान बड़े-बड़े बनने लगें हैं और रिश्ते छोटे क्यों होने लगे हैं?

समाधान

मकान बड़े हो रहे हैं, रिश्ते छोटे हो रहे हैं इसलिए क्योंकि मनुष्य की सोच संकुचित होते जा रही है। पहले मुनष्य की सोच विशाल थी। तो छोटे से घर में भी बहुत सारे लोग रह लेते थे, बड़ा परिवार रह जाता था। अब बड़ा घर है लेकिन दिल छोटा होता जा रहा है। जब तक हम दिल को बड़ा नहीं करेंगे हमारी संवेदना व्यापक नहीं होगी। तब तक इस तरह की बुराइयों से अपने आप को बचा नहीं सकगें। इसलिए आवश्यकता है कि मनुष्य अपनी सोच को बड़ा बनाए और हम एक अन्तर महसूस करते हैं।

पहले लोग घर में रहते थे, फिर मकान में रहने लगें, अब फ्लैट में रहते है। घर में क्या होता था, एक कमरा होता था और उस कमरे में दस लोग रहते थे और कोने वाली जगह लूट करके सोते थे, बड़े आनन्द से रहते थे। तो एक कमरे में दस लोग भी बड़े आराम से सोने लगे, रहने लगे। फिर मकान बना तो मकान में कुछ कमरे कम हुए और लोगों का रहन-सहन अलग हो गया। लेकिन जब फ्लेट आया तो वहाँ माँ-बाप, बच्चों के अलावा दूसरों को जगह ही नहीं बची। ये हमारी सोच दिनों-दिन संकीर्ण होते गई। सब कुछ एक कक्ष तक सीमित हो गया। जो हमारी संकीर्ण मनोवृत्ति का द्योतक है। जब तक हम इसका निवारण नहीं करते तब तक जीवन पथ प्रशस्त नहीं हो सकता।

Share

Leave a Reply