शंका
मैं जहाँ जॉब करती हूँ वहाँ मेरे सारे साथी नॉन-जैन हैं। जब भी जैन धर्म की बात होती है तो उनसे बहुत बड़ी बहस हो जाती है। कभी कभी इतनी बहस हो जाती है कि मुझे गुस्सा भी आ जाता है। उस समय मुझे उन्हें क्या कहना चाहिए?
समाधान
“माध्यस्थ भावम विपरीत वृत्तो” ऐसे लोगों से बहस ही नहीं करना चाहिए और उनके मामले में सीधे कह दो -’भाई! धार्मिक मैटर पर आप कोई बहस मत करो’, या तो उनको अच्छे से जवाब देना चाहिए या फिर उनको कह देना चाहिए कि इस तरह की बातें हम पसंद नहीं करते।
Leave a Reply