अच्छे मित्र के क्या लक्षण होते हैं?

150 150 admin
शंका

एक सच्चे और अच्छे मित्र के क्या लक्षण होते हैं? जिस प्रकार हमारे सम्पूर्ण जीवन में माता-पिता का सर्वोच्च स्थान होता है, उसी प्रकार एक सच्चे मित्र एवं अच्छे मित्र का जीवन में क्या स्थान और क्या उपयोगिता है, उसके क्या लक्षण है?

समाधान

मित्र शब्द भारत का अपना शब्द है और मित्र शब्द को बहुत ही व्यापक रूप में व्याख्यायित किया गया है। अभी आप लोगों ने रामायण में देखा होगा, मित्र की भूमिका श्री रामचंद्र जी ने निभाई, सुग्रीव ने निभाई, विभीषण ने निभाई, और क्या किया? रामचंद्र जी ने अपनी मैत्री के लिए सीता के वियोग को भुला दिया, सुग्रीव से सुतारा का मिलन पहले करवाया ये मित्रता का उदाहरण है। दूसरा विभीषण से मैत्री थी तो रावण की शक्ति जो विभीषण के लिए छोड़ी गई, श्रीराम ने उसे स्वयं झेल लिया, आप लोगों ने देखा होगा, यह मित्रता है।

सच्चे अर्थों में मित्र वह है जो अपने मित्र के दुःख में दुखी हो और सुख में सुखी हो। अपने मित्र के हित की बात सोचे, उसे सदैव अहित से बचने की प्रेरणा दे। मित्र की खुशी की जगह उसके भले की चिन्ता करे, वो मित्र है। एक मित्र वह है जो खुशी देता है और एक मित्र वह है जो हमारा भला करता है। खुशी दो पल की होती है। किसी की नशा करने की आदत है, दूसरे मित्र ने उसका साथ दिया ‘क्योंकि महाराज ने कहा था दोस्ती तो तभी निभेगी जब हम उसका साथ दें। यह नशा करता है, तो मैं भी नशा करने लगूँ या उसको नशा की व्यवस्था कर दूँ, क्योंकि इससे उसको खुशी मिलती है।’ यह तो खुद भी डूबना और सामने वाले को भी डुबाने जैसा कृत्य है। ऐसा करने से वह थोड़ी देर के लिए आपके साथ खुश रह सकता है लेकिन उसमें उसका हित नहीं। 

एक सच्चा और अच्छा मित्र होगा, तो वह उसका साथ नहीं छोड़ेगा पर उसके नशे को छुड़ाकर दम लेगा। वह कहेगा- ‘इसमें तुम्हारा हित नहीं है।’ उसे कुछ पल के लिए बुरा लग सकता है लेकिन उससे कहेगा कि ‘मालूम है, तुम्हें मेरी इस बात से बुरा लग रहा है पर इसी में तुम्हारा भला है’, ये एक अच्छे मित्र की पहचान है। 

आज के सन्दर्भ में एक सच्चे और अच्छे मित्र के लक्षण आप सबको बताता हूँ। 

  1. जो आपको अच्छी प्रेरणा दे। 
  2. दूसरी बात जो आपको बुरे कार्यों से रोके। 
  3. जो आपके सुख में सहायक बने; और 
  4. जो आपके दुःख में संरक्षक बन करके खड़ा हो जाए

वह एक सच्चा और अच्छा मित्र जाना जा सकता है।

Share

Leave a Reply