जैन झंडे पर पाँच रंग क्यों होते हैं?

150 150 admin
शंका

जैन झंडे पर पाँच रंग क्यों होते हैं?

समाधान

जैन झंडे में जो 5 कलर हैं वे हमारे पंच परमेष्ठि के प्रतीक हैं। अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु जो हमारे पांच परमेष्ठि होते हैं,उनमे:

  • अरिहंत के लिए सफेद रंग,
  • सिद्ध के लिए लाल रंग,
  • आचार्य के लिए पीला रंग,
  • उपाध्याय के लिए नीला रंग और
  • साधु के लिए काला रंग माना जाता है।
Share

Leave a Reply