शंका
अगर हम किसी जीव को बचाने की कोशिश करें फिर भी वह मर जाए तो क्या हमें उसका पाप लगता है और हम उसका क्या प्रयाश्चित ले सकते हैं?
समाधान
अगर आपने किसी जीव को बचाने का प्रयास किया और उसके बाद भी मर गया तो आपको कोई दोष नहीं। जीव मरने और न मरने से पाप नहीं लगता; पाप तब लगता है जब हम कोई असावधानी करते हैं या उनको बचाने का भाव नहीं रखते इसलिए हमेशा जीवों को बचाने का प्रयास करो और इतना प्रयास करो की जीव भी बचे और पाप भी न लगे।
Leave a Reply