शंका
कहते हैं कि ‘त्याग करने से पुण्य मिलता है, व्रत करो, रात में मत खाओ, आलू मत खाओ, प्याज मत खाओ’ तो ऐसा क्यों?
समाधान
त्याग करने से पुण्य नहीं मिलता, बल्कि पाप से बच जाते हैं। व्रत करने से तो पुण्य मिलता है। व्रत एक तपस्या है लेकिन जिन चीजों का त्याग करते हैं उसके पाप से बचा जाता है। हमारे जीवन में जो पाप की गंदगी आ रही है, उससे बचना चाहिए। तो बचने का रास्ता है कि जितना बन सके हम पाप से बचें और कम से कम अनावश्यक पाप से तो जरूर बचें।
Leave a Reply