माताजी को मंत्र-उच्चारण सुनाई पड़ता है, क्या यह ठीक है?

150 150 admin
शंका

मेरी माताजी को पिछले एक महीने से णमोकार मन्त्र का जाप सुनाई देता है। और किसी भी घर वालों को नहीं सुनाई देता और एक पूजा भी सुनाई देती है, तो इसका क्या फल है?

समाधान

अगर मन्त्र सुनाई पड़ रहा है, तो इसे यही मानकर चलिए कि यह शुभ लक्षण है। इसको लेकर के किसी भी प्रकार की मन में भ्रान्ति मत लाइए। यह सोचो कि उनको मन्त्र सुनाई पड़ रहा है यानी मन्त्र के संस्कार हैं।

ऐसी एक प्रकार की साइकेट्रिक प्रॉब्लम भी होती है, जिसमे किसी को किसी-किसी प्रकार की विशेष प्रतिध्वनि होती है। यह भाग्यशाली हैं कि इनको मन्त्र सुनने में आ रहा है, पूजन सुनने में आ रही है, तो समझ लो यह भावी सद्गति का प्रतीक है।

Share

Leave a Reply