शंका
हम अपने बच्चों को जैन धर्म के संस्कार देते हैं और उसके बाद भी हमारे बच्चे गलत राह पर चले जाते हैं तो इसके लिए हम परिवार वालों की क्या भूमिका होना चाहिए?
समाधान
संस्कार के ऊपर संगति हावी होती है। अच्छे संस्कार देने के बाद भी अगर अच्छी संगति नहीं मिलती है, तो बहुत भटकाव हो जाता है। आप अपने बच्चों को संस्कार दें और साथ ही उनकी संगति का भी ध्यान रखें। अगर उनकी संगति अच्छी नहीं है, तो उसके प्रति उनको जागरूक करें और उन्हें समझाये कि संगति का जीवन में प्रभाव क्या पड़ता है, तो यह बदलाव आ सकता है।
Need stories book part 2
How much price
Ph. No 9417720896