शंका
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में नवयुवकों को आगे लाकर वरिष्ठ लोगों की उपेक्षा करना क्या उचित है?
समाधान
नवयुवकों को आगे लाना अच्छा है, किन्तु वरिष्ठ लोगों की उपेक्षा करना अच्छा नहीं है। इसमें ऐसा होना चाहिए कि वरिष्ठ लोग स्वयं आगे आकर नवयुवकों को आगे करें ताकि नवयुवकों को भी अच्छा लगे। वरिष्ठगण, नवयुवकों को वात्सल्य दें; और नवयुवक, वरिष्ठगण का बहुमान करें। किन्तु ऐसा होता है कि पुराने वरिष्ठगण ऐसे सत्ता जमा लेते हैं कि नयों को मौका ही नहीं देते। न खुद करते हैं, न करने देते हैं। इसलिए कभी-कभी नवयुवक आगे आकर कमान संभालते हैं और वरिष्ठगण की उपेक्षा कर डालते हैं। तो हमेशा बड़ों को चाहिए कि वे छोटों को साथ ले कर के चलें और छोटों को चाहिए कि बड़ों का सम्मान जीवित रखें, तब समाज आगे बढ़ेगा।
Leave a Reply