शंका
क्या गुरुओं के द्वारा हाथ उठाकर आशीर्वाद देना राग परिणति है? तथा पिच्छी सर पर रख कर आशीर्वाद क्यों दिया जाता है?
समाधान
हाथ उठाकर आशीर्वाद देना राग परिणति है; और निश्चित ही हम राग के वशीभूत होकर आपको आशीर्वाद देते हैं। आपका कल्याण हो, सबका कल्याण हो, इस भाव से आशीर्वाद है। जहाँ तक पिच्छी सर पर रख कर आशीर्वाद देने की बात है, तो गुरुओं को आशीर्वाद देना चाहिए और उसका प्रभाव भी पड़ता है, व्यक्ति का मनोबल बनता है किन्तु पिच्छी गुरुओं के संयम का उपकरण हैं, आशीर्वाद का उपकरण नहीं।
Leave a Reply