शंका
यदि अपने blood relation में किसी कारणवश वैमनस्य हो जाए और लंबे समय तक चले और हम उनसे क्षमा मॉंग लें तो क्या उस व्यक्ति को राग – द्वेष का कर्म बन्धता हैं?
समाधान
जितनी देर वैमनस्य चला उतनी देर तो राग – द्वेष का कर्म बन्धा लेकिन आपने उस वैमनस्य को ख़त्म कर दिया तो आगे की सन्तति रुक गयी; और मन में पवित्रता आ जाए तो उस बन्धे हुए कर्म को भी आप साफ कर सकते हैं।
Leave a Reply