वैमनस्य के बन्ध को कैसे काटें?

150 150 admin
शंका

यदि अपने blood relation में किसी कारणवश वैमनस्य हो जाए और लंबे समय तक चले और हम उनसे क्षमा मॉंग लें तो क्या उस व्यक्ति को राग – द्वेष का कर्म बन्धता हैं?

समाधान

जितनी देर वैमनस्य चला उतनी देर तो राग – द्वेष का कर्म बन्धा लेकिन आपने उस वैमनस्य को ख़त्म कर दिया तो आगे की सन्तति रुक गयी; और मन में पवित्रता आ जाए तो उस बन्धे हुए कर्म को भी आप साफ कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply