शंका
हमारे परिवार पर जब भी विपदा आती है, कोई भी संकट आता है, तो हम धर्म को छोड़कर बाकी सारी चीज़े करते हैं, बस धर्म में ही हमारा मन नहीं लगता है, ऐसा क्यों?
समाधान
उससे विपत्ति चली जाती है क्या? अगर नहीं जाती तो एक सीख लो कि अब कैसी भी विपत्ति आएगी, हम धर्म का आलम्बन नहीं छोड़ेंगे। धर्म हमारी विपत्ति को टालेगा भले नहीं, पर सम्भाल जरूर लेगा। धर्म से ही हम अपनी विपत्तियों में अपने आप को सम्भाल सकते हैं।
Leave a Reply