सत्ता और सम्पदा प्राप्त होने पर शत्रु क्यों बढ़ जाते हैं?

150 150 admin
शंका

सत्ता और सम्पदा प्राप्त होने पर मित्रों से ज़्यादा शत्रुओं की फौज क्यों खड़ी हो जाती है?

समाधान

ये इस बात को बताती है कि सत्ता और सम्पदा व्यर्थ है, सत्य शाश्वत है। तुम्हारे पास कितनी ही सत्ता हो, कितनी ही सम्पदा हो उससे तुम्हारे शत्रु बढ़ सकते हैं, ईर्ष्यालु बढ़ सकते हैं। लेकिन यदि सत्य तुम्हारे जीवन में आएगा तो सारी दुनिया में पूजे जाओगे। इसलिए इनका अभिमान करने की जगह सत्य की आराधना करना चाहिए।

Share

Leave a Reply