बुरे लोगों को कैसे पहचानें और उनसे दूरी कैसे बनायें?

150 150 admin
शंका

बुरे लोगों को कैसे पहचानें और विपरीत परिस्थिति में भी उनसे अपना नुकसान न हो इसके लिए क्या करना चाहिए?

समाधान

पहचानने की बात तो सीधी है- हाथ में कोयला रखो तो हाथ काला होता है और चन्दन का चूर्ण रखते हैं तो हाथ में सुगन्ध आती ही है- रोज का अनुभव है। जिसके सम्पर्क में रहने के बाद हमारे जीवन में कालिख हो समझ लेना वो व्यक्ति बुरा है। हाथ में कालिख लगेगी सो लगेगी जब तक कोयला हमारे हाथ में है, हाथ गंदा दिखता है। जिसके सम्पर्क और संसर्ग में रहने से हमारा जीवन विकृत दिखे, हमारे जीवन में दाग लगे, हमारे जीवन में बदनामी हो तो समझ लेना ये व्यक्ति गलत है। जो हमें गलत प्रेरणा दे, गलत चाल-चलन का व्यक्ति हो, जो गलत दिशा में प्रवर्तित होता हो या करता हो, ऐसे व्यक्ति को गलत आदमी मानना चाहिये। 

विपरीत परिस्थितियों में भी ऐसे व्यक्ति से अपने आप को बचाने के लिए एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। आप उनके सम्पर्क में तो रहिये लेकिन यह मानकर के चलिए कि इनकी धारा मुझसे भिन्न है, मुझे इनसे घुलना-मिलना नहीं है।

जैसे चन्दन जब तक हाथ में रहता है तब तक हाथ को सुवासित करता है और चले जाने के बाद सुगन्ध काफी देर तक बनी रहती है तो जिसके संसर्ग में रहने से हमे अच्छी प्रेरणा मिले, प्रोत्साहन मिले और हम अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें, समझना ऐसा व्यक्ति अच्छा व्यक्ति है।

Share

Leave a Reply