शंका
बच्चों को धार्मिक संस्कार कैसे दें?
समाधान
आज की शिक्षा पद्धति से जीवन क्रम इस तरह से जुड़ गया है कि उसको बदलना बहुत मुश्किल है इसके लिए एक ही तरीका हैं-घरों में पाठशाला का वातावरण बनाएँ। समाज में कम से कम साप्ताहिक पाठशाला का संचालन होना चाहिए ताकि बच्चों को एक सप्ताह में हम धर्म की आधार भूत बातें बता सकें उनके हृदय में पाप-भीरुता और संवेदनशीलता को जगा सकें, धर्म निष्ठा व कुल के गौरव को जगा सकें। जैनत्त्व की गरिमा का बोध करा सकें। यदि बच्चों के अन्दर यह बातें हम प्रकट कर देते हैं तो निश्चित ही उनका जीवन धन्य हो जायेगा।
Leave a Reply