शंका
आप कहते हैं कि भगवान पर श्रद्धा करनी चाहिए तो श्रद्धा क्या होती है?
समाधान
श्रद्धा करना चाहिए मतलब भगवान के प्रति भरोसा रखना चाहिए। हमारे लिए हमारा कल्याण भगवान के निमित्त से ही होगा। भगवान की शरण में जाएँगे तो हमारी आत्मा का उध्दार हो जाएगा, हम संसार में भटकने नहीं पाएँगे, हम सन्सार के दुखों से दूर हो जाएँगे इस प्रकार की भावना का नाम श्रद्धा है।
Leave a Reply