भगवान पर श्रद्धा का क्या अर्थ है?

150 150 admin
शंका

आप कहते हैं कि भगवान पर श्रद्धा करनी चाहिए तो श्रद्धा क्या होती है?

समाधान

श्रद्धा करना चाहिए मतलब भगवान के प्रति भरोसा रखना चाहिए। हमारे लिए हमारा कल्याण भगवान के निमित्त से ही होगा। भगवान की शरण में जाएँगे तो हमारी आत्मा का उध्दार हो जाएगा, हम संसार में भटकने नहीं पाएँगे, हम सन्सार के दुखों से दूर हो जाएँगे इस प्रकार की भावना का नाम श्रद्धा है।

Share

Leave a Reply