शंका
हम लोग घंटी क्यों बजाते हैं?
समाधान
घंटी इसलिए बजाते हैं जिससे हमारा मन जगे, समझ गए। aware (जागृत) होने के लिए। जैसे आप लोग जाते हो न रेलवे स्टेशन पर, तो ट्रेन आने को होती है, तो उससे पहले बेल बजाई जाती है। ‘सावधान’, बेल बज गई, यानी सावधान हो जाओ। तो हम मन्दिर में घंटा बजाते हैं इसलिए कि अपने मन को “सावधान” करना चाहते हैं, मन सावधान हो जाओ अब भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं, ठीक है।
Leave a Reply