आत्मकल्याण की भावना के प्रति आत्मविश्वास कैसे जगाएँ?

150 150 admin
शंका

मुझे धर्म-ध्यान और स्वाध्याय में बहुत रुचि है और आत्मकल्याण की प्रबल भावना है। लेकिन मुझमें आत्मविश्वास की कमी है। मेरा आत्मविश्वास कैसे बढ़े, कृपया समाधान करें?

समाधान

धर्म-ध्यान और स्वाध्याय में आपकी बहुत रुचि है और आत्मकल्याण की प्रबल भावना है पर आत्मविश्वास की कमी है, तो आप अपने आत्मविश्वास को, अपनी रूचि को प्रगाढ़ बना करके जगा सकते हैं। जो आपकी स्वाध्याय में रुचि है, तो उसको और गहरी बनायें और हर बात को सकारात्मक तरीके से सोचें। तत्व-ज्ञान को सामने लेकर चलें तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप जो चाहते हैं वह सब आपको मिलेगा।

Share

Leave a Reply