शंका
कभी महाराज जी या माताजी की समाधि हो जाती है, तो उस समय पर जो शोभायात्रा होती है, उसमें कई श्रावक लोग शामिल होते हैं। देखने में आता है कि कई श्रावक लोग तो नहाते हैं और कई नहीं नहाते हैं। अगर आस-पास में कोई मन्दिर हो तो वे बिना नहाए ही मन्दिर में भी दर्शन करने के लिए चले जाते हैं, यह कहाँ तक सही है?
समाधान
इसमें नहाना चाहिए।
Leave a Reply