हम बच्चों को ऐसा क्या करना चाहिए जिससे हमारा कैरियर (career) और चरित्र (character) दोनों बने रहें?
कैरियर और कैरेक्टर दोनों को बनाए रखने के लिए मन लगा करके पढ़ना चाहिए और अपनी श्रद्धा को स्थिर रखना चाहिए। जो बच्चे अपनी श्रद्धा को स्थिर बनाए रखते हैं और अपनी सीमाओं (boundaries) का ख्याल रखते हैं उनका कैरियर कभी खराब नहीं होता और उनका कैरेक्टर भी सुरक्षित रहता है। तो आप पढ़ाई लिखाई सब कुछ करो, जो करना है सो करो लेकिन सदैव इस बात को ध्यान में रखो कि मेरे जीवन की सीमाएँ क्या हैं, मेरी बाउंड्रीज़ क्या हैं, मेरी limitations क्या हैं, उनको मुझे किसी भी कीमत पर क्रॉस नहीं करना है। कैरियर भी बनेगा, करेक्टर भी बनेगा।
दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन कैरियर बनाने के चक्कर में लगाया और ऊँचे ओहदे को भी प्राप्त कर लिया। अगर मनुष्य का चरित्र बलशाली हो तो वो कभी फिसल नहीं सकता और जिस मनुष्य का चरित्र कमजोर हो वो कभी सफल नहीं हो सकता। इसलिए अपने आपको निर्मल बनाओ और स्ट्रांग बनाओ।
Leave a Reply