शंका
गुरुओं के प्रति लोगों की श्रद्धा कम क्यों हो रही है?
समाधान
गुरुओं के प्रति लोगों की श्रद्धा कम होने के पीछे कुछ अर्थों में गुरुजन भी जिम्मेदार हैं। गुरु अगर अपने गुरुत्व की गरिमा को सुरक्षित रखें तो मैं समझता हूँ श्रद्धा बढ़ेगी, घटेगी नहीं।
गुरुओं ने अपने गौरव को कम करना शुरू कर दिया है इसलिए भी लोगों के मन की श्रद्धा डगमगायी; और दूसरी बात लोक में भी कई बार ऐसी आधारहीन बातों का दुष्प्रचार हो जाता है, उससे भी गुरु संस्था प्रभावित होती है। हमें दोनों दिशा में ध्यान रखना चाहिए- पहला प्रयास यह होना चाहिए कि गुरु अपने गुरुत्व की कसौटी पर खरे उतरे, दूसरा- यदि किसी के द्वारा कुछ भी ऊपर नीचे हुआ हो तो उसे दुष्प्रचार न किया जाए हम ताकि हम जिन शासन की परम्परा को अच्छे से आगे बढ़ाने में समर्थ हो सकें।
Leave a Reply