घर में स्वाध्याय कहाँ करना चाहिए?

150 150 admin
शंका

आजकल घरों में हर कमरे में अटैच बाथरूम (attach bathroom) बन गए हैं, तो उन  कमरों में खाना खाना या स्वाध्याय करना कहाँ तक उचित है?

समाधान

अटैच बाथरूम आज के बदलते हुए कल्चर (culture) का परिणाम है, होना नहीं चाहिए। उस घर में शुद्धि नहीं होती, घर में कम से कम एक कक्ष ऐसा होना चाहिए जो पूरी तरह शुद्ध हो और वहाँ बैठ करके आप स्वाध्याय आदि कर सकें। यह बहुत नकारत्मकता का कारण होता है। पहले लोग बहुत दूर रखा करते थे अब पास हो गया है। अन्तर क्या हो गया?- पहले आदमी घर में खाते थे और बाहर जाते थे, अब बाहर खाते हैं और घर में जाते हैं। गड़बड़ हो गया है, इसलिए इससे बचना चाहिए।

Share

Leave a Reply