सामान्य तौर से अणुव्रत कैसे ले सकते हैं?

150 150 admin
शंका

जो अणुव्रत धारण करना चाहते हैं किन्तु आहार में १६ की शुद्धि नहीं रख पाते हैं, क्या वे अणुव्रत धारण करने के अधिकारी हैं?

समाधान

अणुव्रत का अर्थ है – छोटा व्रत! और छोटा व्रत कोई भी ले सकते हैं। आप चाहो तो आप भी अणुव्रत ले सकते हैं। पाँच पापों का एक देश त्याग अणुव्रत होता है, एक पैसा भी पैसा और ९९ पैसा भी पैसा है। अणुव्रत का मतलब केवल खाने पीने की शुद्धि मात्र नहीं है, अणुव्रत का मतलब है पापों का आंशिक रूप से त्याग, तो आप अपनी शक्ति और परिस्थिति के अनुरूप, जिस रूप में कर सकते हैं, उस रूप में अणुव्रत ले सकते हैं। मैं आपको अणुव्रत का सबसे स्थूल रूप बताता हूँ। 

संकल्पी हिंसा का त्याग कर दीजिए, आपका अहिंसा अणुव्रत हो जायेगा। संकल्पी अहिंसा के अन्तर्गत मद्य-मांस-मधु का जीवन पर्यंत के लिए त्याग और अपने स्वार्थ के लिए किसी भी प्राणी के घात न करने का संकल्प! अहिंसा अणुव्रत हो गया।

सत्याणुव्रत– “जहाँ मेरा काम सत्य से चल जाएगा, मैं झूठ नहीं बोलूँगा, बेवजह झूठ नहीं बोलूँगा“, यह भी सीमा है। आप आकलन करके देखिएगा, आपके मुँह से निकलने वाले १० झूठ में ६ झूठ ऐसे होते हैं जहाँ आपको सच बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ६०% झूठ बेवजह बोला जाता है। दूसरी बात- “ऐसा झूठ नहीं बोलूँगा जिससे मेरी प्रामाणिकता खंडित हो, ऐसा झूठ नहीं बोलूँगा जिससे लोगों का मुझसे विश्वास उठ जाए, और ऐसा सत्य कभी नहीं बोलूँगा जिससे कोई विपत्ति में फँस जाए।

अचौर्य अणुव्रतमैं स्थूल चोरी का त्याग करता हूँ, चोरी का माल नहीं खरीदूँगा, चोरों को प्रेरणा नहीं दूँगा, चोरी की योजना बनाने में सहभागी न बनूँगा, दूसरों की बिना दी हुई चीज नहीं लूँगा, किसी के जेब नहीं काटूँगा, किसी के घर में सेंध नहीं मारूँगा, किसी के घर का गड़ा धन नहीं निकाल लूँगा, किसी की अमानत में खयानत नहीं करूँगा। ऐसा तो आप करते भी नहीं होंगे। अचौर्य अणुव्रत हो गया। अब जो आपकी थोड़ी बहुत व्यापारिक चोरी है, उसको यथासम्भव कम करो।

स्वदार सन्तोष व्रत ले लो! अपनी पत्नी और पति में सन्तुष्ट हो जाओ, आपका ब्रह्मचर्य अणुव्रत हो गया।

परिग्रह परिमाण व्रत– एक सीमा बना लो कि- “मैं अधिकतम इतना परिग्रह अपने पास रखूँगा“, और यदि इस तरह की सीमा आज नहीं बना सकते तो ये तय कर लो कि- “मैं अपनी इतनी आयु तक व्यवसाय करूँगा, उसके बाद उपार्जन बंद कर दूँगा, आपका परिग्रह परिमाण व्रत भी हो जाएगा। उसका कोई एक स्थूल, सीमांकन (limitation) होना चाहिए।

ऐसे पाँच अणुव्रत आप अंगीकार कर सकते हैं और बखूबी उसे निभा सकते हैं। मैंने पाँच अणुव्रत क्या, एक साधारण व्यक्ति को केंद्रित करके श्रावक के १२ व्रतों का एक चार्ट तैयार किया है। पूरे के पूरे १२ व्रत उनके अतिचार से रहित जीवन आप जी सकते हैं, अपनी भूमिका के अनुरूप।

Share

Leave a Reply