शंका
स्कूल में जब टीचर चिल्ला देती हैं, डाँट देती हैं तो उस समय क्रोध आता है, तो उसको रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
समाधान
अगर टीचर चिल्लाए, डाँटे तो ये सोचो कि टीचर मेरे भले के लिए चिल्ला रहीं हैं। चुप चाप सुन लो और टीचर ही नहीं अगर माँ-बाप भी अगर कहे, तो उसको मान लो। अगर अपने हित के लिए कोई कटु शब्द भी कहे, तो उसे अच्छा मानना शुरू कर दो।
Leave a Reply