शंका
कुण्डलपुर वाले बाबा, बड़े बाबा, चांदनपुर वाले बाबा, ये ‘बाबा’ शब्द क्यों लगाते हैं?
समाधान
ये बाबा का मतलब क्या होता है? एक बार पहले भी प्रश्न आया था कि बाबा क्यों बोलते हैं? बा का एक अर्थ होता है श्रेष्ठ। जो श्रेष्ठ है, वो बा है और जो श्रेष्ठों में भी श्रेष्ठ हो, वह बाबा है। इसलिए बाबा, जो श्रेष्ठतम है। भगवान से श्रेष्ठतम इस दुनिया में कोई नहीं, इसलिए वही हमारे बाबा हैं। ऐसा कहने में कोई दोष नहीं है।
Leave a Reply