शंका
मेरा भैया का डेढ़ साल का लड़का है। खाते-पीते समय, सोते समय उसको मोबाइल ही चाहिए। मोबाइल बिना वो खाता भी नहीं, पीता नहीं। तो क्या उसको मोबाइल देना घातक है?
समाधान
इसका मतलब ये है कि जब वो पेट में होगा तो उसकी माँ दिनभर मोबाइल में रमी रहती होगी। तो ऐसी बात को सुनकर हर माता को सुधर जाना चाहिए। ये बहुत नुकसानदेह है। छोटे बच्चों के नजदीक मोबाइल रहने से उसके ब्रेन में ट्यूमर हो सकता है और ये बड़ा अभिघातक है, इससे बचना चाहिए।
Leave a Reply