शंका
किसी इंसान के गलत होने के बाद भी हम प्रेमवश या मानवतावश उसकी नियमित सहायता करते हैं, तो क्या इसमें कोई दोष है?
समाधान
कोई आदमी गलत है और आप उसकी सहायता कर रहे हैं, सहायता अलग चीज़ है। लेकिन आप ये देखिये कि उस गलत आदमी के गलत काम में तो आप सहायता नहीं कर रहे हैं? सहायता करना गलत नहीं है लेकिन गलत काम में सहायता करना गलत है। इसलिए बुरे से बुरे आदमी की भी आप मदद करिये पर बुरे काम में कोई मदद कभी मत करिये।
Leave a Reply