मनुष्य ऐरावत और विदेह क्षेत्र क्यों नहीं जा सकते?

150 150 admin
शंका

हम मनुष्य ऐरावत और विदेह क्षेत्र में क्यों नहीं जा सकते जबकि देवता तीनों क्षेत्रों में जा सकते हैं?

समाधान

हमारे पास वहाँ जाने की इतनी ताकत नहीं है। आप भारत से अमेरिका ऐसे ही नहीं जा सकते हैं। वहाँ जाने के पहले पासपोर्ट लगेगा, वीजा होगा, अकेले प्लेन से नहीं जाओगे। आज की तारीख में हम लोगों के पास विदेह क्षेत्र या ऐरावत क्षेत्र में जाने का शायद पासपोर्ट नहीं है। पंचम काल में हमने जन्म लिया है, तो हमारे पास इतनी ताकत नहीं है कि हम वहाँ जा सके।

Share

Leave a Reply