शंका
जीवन में जन्म बेहतर है या समाधि के साथ अन्तिम अवस्था?
समाधान
जन्म नहीं होगा तो अन्तिम अवस्था कैसे होगी? जन्म लेकर अच्छे ढंग से जीने वाले का अन्त अच्छा होता है, तो जन्म का जश्न मनाना बहुत सार्थक नहीं है, जन्म को सार्थक बनाना, यही हमारे जीवन की सफलता का आधार है। कैसे जन्मा, यह महत्त्वपूर्ण नहीं है, महत्त्वपूर्ण यह है कि आदमी कैसे जिया और कैसे मरा?
जन्म तो हो गया, वह प्रकृति ने हमें जन्म दे दिया। माँ के पेट से बाहर आ गए, अब जन्म लेने के बाद हम जिए कैसे और जीने के बाद मरे कैसे? वो कहते हैं न
कबिरा जब पैदा हुए जग हँसा हम रोये | ऐसी करनी कर चलो हम हँसे जग रोये ||
यह कबीर की उक्ति को ध्यान में रखो।
आपने पूछा है कि जन्म को अच्छा माने या मरण को, हम कहते हैं अच्छा जीवन जियो जिससे मरण भी अच्छा हो और भावी जन्म भी अच्छा हो।
Leave a Reply