शंका
महाग्रन्थ ‘मूकमाटी’ का संक्षिप्त में सार क्या है?
समाधान
मूकमाटी इतना बड़ा ग्रन्थ है उसका सार संक्षेप में बताना बहुत कठिन है पर मैं इतना ही कह सकता हूँ कि ‘मूकमाटी’ का मतलब केवल इतना है-आकिंचन से महान बनना। मिट्टी और घट की जो यात्रा है वही यात्रा आत्मा से परमात्मा की यात्रा है। हमारा जीवन मिट्टी की भाँति है और परमात्मा घट की भाँति है। मिट्टी से परमात्मा तक की सम्पूर्ण यात्रा ही मूकमाटी है।
Leave a Reply