परिवार के अपंग सदस्य के पापों का क्षय कैसे करें?

150 150 admin
शंका

जैन समाज में भी शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से विकृत या अपंग जीव परिवार में हो जाता है, उस परिवार के लोग उसके कर्मों को कैसे क्षय करें?

समाधान

विकृतांग, विद्रूपता और विकलांगता अशुभ-नाम कर्म के उदय का फल है। जो दूसरों के अंगों- उपांगों का छेदन करता है, विकलांगों को देखकर उनका मजाक उड़ाता है, उनका उपहास करता है, उनकी खिल्ली उड़ाता है; और प्रायः असद प्रवृत्तियाँ करता है, खोटे कार्य करता है, मिलावट जैसे कृत्य करता है उनको ऐसी विकलांगता आती है। 

जिनको ऐसा हुआ है उनको चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र दान दें, जिन पूजा करें। ये दो ऐसे निमित्त हैं जो उनके महान पुण्य के संचय में कारण बनता है और उनके भावी जीवन को सम्भाल सकता है।

Share

Leave a Reply