शंका
ऐसे कौन से कार्य है जो हमें गुरु के समीप नहीं करने चाहिए? जिनके करने से पाप का बन्ध होता है?
समाधान
सबसे पहले जिन बातों को गुरु पसन्द नहीं करते, वो कार्य गुरु के सामने कभी नहीं करना चाहिए। जिन कार्यों को करने से गुरु की अवज्ञा होती है, अवहेलना होती है, ऐसे कार्य भी कभी नहीं करना चाहिए। जिन कार्यों को करने से गुरु की गरिमा खंडित होती हो, जिसे देख कर कोई ये कहे -“अरे! यह इतने बड़े गुरु के सामने बैठे हैं उनके सामने उनके भक्त होकर ऐसा कार्य करते हैं”, ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए।
अवज्ञा, अविनय, अवहेलनाकारी कार्य गुरु के सामने कभी नहीं करना चाहिए और गुरु को जो पसन्द नहीं है वह कभी नहीं करना चाहिए।
Leave a Reply