शंका
ऐसा क्या प्रयास करें कि हम महिलाओं को पुनः मनुष्य-जन्म मिले और पुरुष पर्याय लेकर हम मोक्ष को प्राप्त कर सकें?
समाधान
पुनः मनुष्य बनने की कोशिश मत करो, जब तक ऐसी बुद्धि रहेगी संसार में घूमते रहोगे। आप सोच रहे हैं कि पुनः मनुष्य बने तो मोक्ष चले ही जाएँगे, कोई गारंटी नहीं क्योंकि पहली बार मनुष्य बने हो ऐसी बात भी नहीं है। हम अनंतों बार मनुष्य बन चुके हैं, कई बार आप पुरुष भी बनी हो, हम भी बने हैं। स्त्री, पुरुष और नपुंसक में चक्र चलता ही रहता है। आप ये सोचते हो कि “मैं मनुष्य बनूँ और मोक्ष जाऊँ”- ये अज्ञान है। आप ये सोचो कि “मुझे इस जीवन में जो ज्ञान मिला है ये भव-भव तक मिलता रहे ताकि शीघ्र अति शीघ्र मेरा बेड़ा पार हो सके।” ऐसा प्रयास करोगे तो आपको मनुष्य पर्याय भी मिलेगी और जीवन का उद्धार भी होगा।
Leave a Reply